प्रतिनिधि, हजारीबाग सपोर्ट संस्था ने बुधवार को 27वां स्थापना दिवस डीवीसी हजारीबाग सभागार भवन में मनाया. मुख्य अतिथि डीवीसी के निदेशक संजय कुमार, सेवानिवृत डीजीपी महेंद्र मोदी, एलडीएम राकेश आजाद, होली क्रॉस सामाजिक सेवा केंद्र की निदेशिका सिस्टर रोसली, पूर्व एलडीएम एनके सिंह, नाबार्ड के डीडीएम ऋचा भारती, आशीष चक्रवर्ती, प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप, आरएस लाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. सचिव ने सभी अतिथियों को पौधे और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने 27 वर्षों तक किये गये कार्यों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. संस्था टीम भावना से काम कर रही है. समाज में बेहतर कार्य करनेवालों को संस्था सम्मानित करने का काम भी करती है, ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे. कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक शंकर ने संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों को संक्षिप्त में बताया. सपोर्ट ने सर्वश्रेष्ठ किसान, वाडी किसान, ग्राम संगठन, एफपीओ, पशुपालन, उद्यमिता, सर्वश्रेष्ठ महिला कार्यकर्ता व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा प्रचार प्रमुख को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहदेव गांगुली, दीपक सिन्हा, विनोद सिंह, टिंकू राम, रामचंद्र प्रसाद का सहयोग रहा. मंच संचालन अंजली और उपासना ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सपोर्ट के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिन्हा व शिव बचन सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है