पूर्ववर्ती छात्र और स्टेट टॉपरों को मिला सम्मान
इंटर साइंस कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को हुआ. सत्र 2021 से 2024 तक के कॉलेज के वन टू टेन स्टेट टॉपरों को सम्मानित किया गया.
इंटर साइंस कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह
हजारीबाग.
इंटर साइंस कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को हुआ. सत्र 2021 से 2024 तक के कॉलेज के वन टू टेन स्टेट टॉपरों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विभावि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ बंशीधर रूखियार ने कहा कि छात्र सफलता के लिए खुद से प्रतियोगिता करें. लक्ष्य के प्रति सजग रहें और उस लक्ष्य को निर्धारित कर तैयारी करें. प्राचार्य बसंत कुमार झा ने कहा कि कॉलेज के बेहतर परिणाम के लिए कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक समेस्टर परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित करेगा. प्रतिभा सम्मान में पूर्वोतर छात्रों को भी सम्मानित किया गया. इसमें जैप-टू के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट पुलिस अविनाश कुमार, कोडरमा में पदस्थापित डीएसपी दिवाकर कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमर उरवार, राज हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ श्याम प्रसाद, आर्थोसर्जन डॉ उज्ज्वला सिन्हा, गाइनोलोजिस्ट डॉ स्वाति चैतन्या, हजारीबाग उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया का नाम शामिल है.सम्मानित होने वाले छात्र :
2021 में रतन कुमार महतो, कुंदन कुमार, अमन कुमार कश्यप, मोहित कुमार मंडल, सोनू कुमार सिंह, रोशन सोनी, राहुल कुमार, वर्ष 2022 में प्रिया कुमारी, जूही प्रवीण, नागेश्वर कुमार, महमुदुल्ला शेख, अभिशेष कुमार, सचिन कुमार शर्मा, सचिन कुमार, मुस्कार कुमारी, स्नेहा कुमारी, वर्ष 2023 में पवन कुमार राणा, बेबी कुमारी, आदिश गौरव, राजू कुमार साव, रितेश, अनुराग, रोजी रेहाना और वर्ष 2024 में रितिका कुमारी का नाम शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है