पहाड़ी तलहटी में बसे गांव में दिखी महिला फुटबॉलर की प्रतिभा, ग्रामीण कर रहे हैं प्रोत्साहित
Jharkhand news, Hazaribagh news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित पहाड़ी तलहटी में बसा गांव इतिज में महिला फुटबॉलरों का हुनर देखने को मिली. आर्य कर्ण निधि प्राइवेट लिमिटेड एवं नीलांबर-पीतांबर युवा क्लब की ओर से आर्य कर्ण महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जहां महिला फुटबॉलरों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. वहीं, ग्रामीण भी इन महिला फुटबॉलरों की हौसला अफजाई करते दिखे.
Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित पहाड़ी तलहटी में बसा गांव इतिज में महिला फुटबॉलरों का हुनर देखने को मिली. आर्य कर्ण निधि प्राइवेट लिमिटेड एवं नीलांबर-पीतांबर युवा क्लब की ओर से आर्य कर्ण महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जहां महिला फुटबॉलरों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. वहीं, ग्रामीण भी इन महिला फुटबॉलरों की हौसला अफजाई करते दिखे.
कोराना संक्रमण के इस दौर में काफी लंबे अरसे बाद गांव में इस तरह का टूर्नामेंट शुरू हुआ. इस दौरान महिला फुटबॉलरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिला. महिला ए एवं बी टीम के बीच खेला गया. इस दौरान दोनों महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. फुटबॉलर सूचित कुमारी, सुषमा, पुष्पा और कंचन कुमारी ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया.
Also Read: NTPC के कोयला भंडार में लगी आग, खतरे में झारखंड का बड़कागांव
आर्य कर्ण महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आर्य कर्ण निधि के निदेशक रंजीत कुमार मेहता ने फीता काट एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. मैच में रेफरी सुनील गंझू एवं टिकेश्वर गंझू, लायंस मैन रीतलाल भोक्ता एवं प्रशांत भोक्ता तथा कॉमेंट्री प्रभु गंझू ने किया.
मैच उद्घाटन के पूर्व एक सभा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक रंजीत कुमार मेहता ने कहा कि यह टूर्नामेंट नॉक आउट सिस्टम से खेला जा रहा है. खिलाड़ियों को सहयोग आर्यकर्ण निधि द्वारा किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में निदेशक श्री मेहता के अलावा देवदीप महतो, संयोजक सरोज सोनी, प्रबंधक बाल कृष्ण कुमार, ऋण अधिकारी पवन कुमार महतो, निगरानी अध्यक्ष चोहन साव, डेस्क अधिकारी महेंद्र कुमार पांडे, निगरानी सदस्य सुनीता देवी, विनोद कुमार सिन्हा, बालेश्वर महतो सहित आयोजक टीम के अध्यक्ष मुकेश भोक्ता, उपाध्यक्ष संजय भोक्ता, सचिव किशोर भिक्ता, सुनील, बादल ,विक्रम, रामचरण, कार्तिक, धनेश्वर, अग्नि देवी, किरणधारी सहित काफी संख्या में कंपनी के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.