13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत से 50 हजार मुकदमों का निष्पादन लक्ष्य

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की देखरेख में रविवार को विभिन्न पंचायतों में विधिक सेवा जागरूकता शिविर लगाया गया.

हजारीबाग. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की देखरेख में रविवार को विभिन्न पंचायतों में विधिक सेवा जागरूकता शिविर लगाया गया. साथ ही साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को कानूनी जागरूकता प्रदान की गई. विधिक जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मौलिक अधिकारों और उन्हें मूलभूत कानून की जानकारी प्रदान करना है. यह कार्यकम 90 दिनों तक चलेगा. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा की जा रही है. पारा लीगल वॉलिंटियरों को इसके लिए पूर्व में प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. इस अभियान में करीब 108 पारा लीगल वालंटियर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए जिले के सभी थानों और प्रखंडों में पारा लीगल वालंटियरों की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करीब 50 हजार मुकदमों का निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से किया गया. आने वाले समय में तीव्र गति से जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्य करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें