आकर्षक है जमुनिया नदी पर स्थित शिव-पार्वती का मंदिर

विष्णुगढ़ के जमुनिया नदी तट पर बने भगवान शिव-पार्वती का मंदिर आकर्षण का केंद्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 4:14 PM

जानिए अपने क्षेत्र के शिव धाम को, शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू

विष्णुगढ़.

विष्णुगढ़ के जमुनिया नदी तट पर बने भगवान शिव-पार्वती का मंदिर आकर्षण का केंद्र है. यह मंदिर उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी के तट पर स्थित है. सावन शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो जाती है. सावन पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा होती है. इस पूजा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. यह मंदिर विष्णुगढ़-बनासो रोड पर स्थित है. शिव मंदिर की स्थापना 11 फरवरी 1968 में उस समय के विष्णुगढ़ पंचायत के मुखिया जगन्नाथ प्रसाद बरनवाल द्वारा की गयी थी. जबकि माता पार्वती मंदिर का निर्माण एक मार्च 2009 में कलावती देवी पति श्री चंद्र साहू विष्णुगढ़ निवासी द्वारा किया गया था. इस मंदिर के बगल में सूर्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जमुना नदी से थोड़ी दूरी पर जमुनिया डैम है. कहा जाता है पुत्र प्राप्ति के उद्देश्य से जगन्नाथ प्रसाद बरनवाल ने भगवान शंकर का मंदिर का निर्माण करवाया था. इसके बाद उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version