महिला से मोबाइल छीन कर फरार हुआ उचक्का
रोड किनारे मोबाइल से बात कर रही थी.
बड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित केनरा बैंक के पास एक उचक्के ने मोबाइल से बात कर रही महिला का मोबाइल छीन कर फरार हो गया. घटना बुधवार दिन के ढाई बजे की है. पीड़िता रीना पासवान ग्राम महुदी निवासी ने बताया कि रोड किनारे मोबाइल से बात कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक से एक लड़का आया और मोबाइल छीन कर भाग गया. बाइक से भागती हुई उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है.
होम लोन चुकता नहीं करने पर बैंक ने किया मकान सील
बरही. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने होम लोन के डिफाल्टर जितेंद्र प्रसाद केसरी के बरही स्थित मकान को सरफेसी एक्ट के तहत सील कर अपने कब्जे में ले लिया. उपायुक्त के आदेशानुसार विशेष दंडाधिकारी रीतलाल रजक की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गयी. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एमसी पॉल, बरही शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, वरीय प्रबंधक संतोष कुमार, एनपीए प्रबंधक आशुतोष कुमार, रिकवरी एजेंसी के जोनल प्रबंधक उमेश कुमार सिंह मौजूद थे. बैंक अधिकारियो ने बताया कि जितेंद्र केसरी ने 2015 में होम लोन लिया था. किश्त की अदायगी नहीं की और 2020 में डिफाल्टर हो गया. नोटिस के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया, तो उक्त मकान को जब्त करने की कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है