जतरा भगत और तिलका मांझी हाउस के खिलाड़ियों का दबदबा
कटकमसांडी प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार को तीन दिवसीय इंटर हाउस खेलो झारखंड खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
इंटर हाउस विद्यालय खेलो झारखंड खेल प्रतियोगिता
कटकमसांडी.
कटकमसांडी प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार को तीन दिवसीय इंटर हाउस खेलो झारखंड खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. छात्र-छात्रा कबड्डी, वूशु, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और फुटबॉल खेल में भाग लेंगे. इसमें अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के छात्र-छात्रा शामिल होंगे. उदघाटन कबड्डी मैच अंडर-19 बालिका वर्ग में बिरसा मुंडा हाउस और जतरा भगत हाउस के बीच खेला गया. बिरसा मुंडा हाउस ने जीत दर्ज की. जबकि बालक वर्ग में जतरा भगत हाउस के खिलाड़ियों ने मैच जीता. अंडर-17 बालिका वर्ग में तिलका मांझी के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की. वहीं बालक वर्ग में जयपाल सिंह मुंडा हाउस विजेता बना. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में उषा रानी महतो, भारती नायक, महेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, निरंजन रवानी, सौरभ, मुकेश यादव थे. खेल को संपन्न कराने में मैनेजर नाथ पांडेय, शारीरिक शिक्षक सरोज मालाकार, इमरान अयूब हुसैनी, सुरेश कुमार कुशवाहा, आदित्य कुमार, सुजाता, प्रमिला, राकेश रंजन, सदा सदफ, जाहिदा बानो, उत्तम सिंह, प्रिया एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है