Loading election data...

कब्बडी प्रतियोगिता में पटना और वर्द्धमान चैंपियन

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में पटना संभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रिजनल लेवल बालक कबड्डी मीट 28 जुलाई को संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:26 PM

इचाक.

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में पटना संभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रिजनल लेवल बालक कबड्डी मीट 28 जुलाई को संपन्न हुआ. इसमें बंगाल के वर्द्धमान व बिहार के पटना कलस्टर के विद्यार्थी ने बाजी मारी. फाइनल मैच के अंडर-19 में वर्द्धमान की टीम ने पटना को हराकर विजेता बना. वहीं, अंडर-17 में पटना की टीम ने कटिहार को और अंडर-14 में पटना टीम ने रांची टीम को हराया. विजेता टीम को बड़ा कप व उपविजेता टीम को छोटा कप देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी हजारीबाग प्रकाश चंद्र गुगी ने किया. बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार बर्दवान के शक्ति काटजी, पटना के शांतनु कुमार एवं रांची के प्रिंस कुमार को दिया गया. प्रकाश चंद्र ने कहा कि नेशनल स्तर पर आयोजित खेल में भी यहां के खिलाड़ी नाम रौशन करें. धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार अमिताभ ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल शिक्षक टीए खान, उप प्राचार्य एसएन सिन्हा, सुचिता रेजिना कुजूर, शिक्षक बीके पांडेय, अनिल कुमार, गणेश शंकर, अवधेश कुमार यादव, गणेश चौधरी, एके साहू, गया जायसवाल, आशा पासवान, राजकुमार, दीपक कुमार ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version