इचाक.
फुरुका गांव निवासी राज देवी पति गोपाल शर्मा का खपरैल मकान दो अगस्त की रात को अचानक धंस गया. इस घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. गोपाल शर्मा शारीरिक रूप से दिव्यांग है. जर्जर घर में ही नि:शक्त दंपती अपने तीन बच्चों के साथ गुजारा कर रहे हैं. जर्जर घर का एक कमरा धंस जाने से दूसरे कमरे की दीवार में मोटी दरार आ गयी. खपरैल छत से पानी टपकने के कारण रात भर सपरिवार किसी तरह रात बिताए. राज देवी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से आवास के लिए गुहार लगा रही हूं, लेकिन मुझे अब तक आवास नहीं मिला. मुखिया मीना देवी ने गोपाल के परिजनों को उसके भाई के घर में रहने की व्यवस्था करायी. मंगूरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने कहा कि राज देवी का नाम प्राथमिकता सूची में काफी नीचे होने के कारण आवास नहीं मिल सका. इस बार उसे आवास दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है