कपका में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कपका गांव स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
बरकट्ठा.
कपका गांव स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सत्येंद्र प्रसाद, प्राचार्य दिनेश कुमार भारती, प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करना है. इससे बच्चे स्कूल के साथ-साथ घर पर भी पढ़ने पर ध्यान दें. वर्ग प्रथम से शशि मंडल, प्रभात कुमार, मुस्कान कुमारी, अभिजीत कुमार, आर्यन कुमार, राधा कुमारी, कक्षा दो से पवन कुमार, अतुल कुमार, अंश पांडेय, कक्षा तीन से सिद्धांत कुमार, अश्विन कुमार, राधिका कुमारी, सत्यम मंडल, सिवज कुमार, पूनम कुमारी, कक्षा चार से आलोक कुमार, वैजयंती कुमारी, प्रियांशु कुमार राज, कक्षा पांच से शिवम कुमार, शिल्पी कुमारी, ऋषि कुमार, पलक कुमारी, आयुष कुमार, लक्ष्मी कुमारी, कक्षा छह से सूरज कुमार, सोनम कुमारी, अरुण कुमार, कक्षा सात से श्वेता कुमारी, आशीष कुमार, सचिन कुमार कक्षा आठ से सूरज राणा, अनिल प्रजापति, मोनू प्रजापति, कक्षा नवम से अनु यादव, रिया मंडल, रिया यादव को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सफल बनाने में शिक्षक शंभू कुमार शर्मा, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, रामजतन गोस्वामी, मनीता कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है