14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी

चौपारण के दनुआ और चरही घाटी की विशेषज्ञों ने की जांच

आरिफ, हजारीबाग जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर चौपारण के दनुआ एवं चरही घाटी (संभावित दुर्घटना स्थल) को बेहतर किया जायेगा, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. दोनों स्थलों का दौरा कर विशेषज्ञों की एक टीम ने रिपोर्ट सौंपी है. दनुआ घाटी में एक तरफ ढलान के कारण चालक स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं, इस कारण अधिकांश दुर्घटनाएं हो रही हैं. चालकों को अपनी स्पीड पर नियंत्रण रखना होगा. विशेषज्ञों की जांच पड़ताल के बाद जिला प्रशासन ने दनुआ एवं चरही घाटी दोनों जगहों (संभावित दुर्घटना स्थल) को बेहतर बनाने के लिए कार्य शुरू किया है. यह जानकारी गुरुवार को डीटीओ ने दी. बातचीत में उन्होंने कहा जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के साथ मिल कर टीम तैयार की है. शहरी क्षेत्र में जाम से मुक्ति एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने को लेकर प्लान तैयार कर कार्य शुरू किया गया है. डीटीओ ने कहा शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर शीघ्र ही सिग्नल लगेंगे. सिग्नल लगाने को लेकर एक प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. वहीं, तकिया मजार स्थित जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम से अब शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था की कड़ाई से निगरानी होगी. बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक, ट्रिपल लोड, सिग्नल तोड़ने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वालों का एक जगह से ऑनलाइन चालान कटेगा. डीटीओ ने शहरी क्षेत्र एवं नेशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था व इसके उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई को लेकर कई अहम जानकारी दी है ———— 25 बुलेट जब्त : बुलेट बाइक से जोरदार आवाज निकालने के खिलाफ चलाये गये अभियान में अब तक 25 बुलेट को जब्त किया गया है. वहीं, वाहन मालिकों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई शुरू है. यह अभियान आगे भी जारी है. खास कर शहरी क्षेत्र में कम उम्र के बच्चे दोपहिया वाहन चला रहे हैं. सभी दोपहिया वाहन से स्कूल भी आ-जा रहे हैं. इस तरह की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. इसकी निगरानी के लिए दो मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) को शहरी क्षेत्र एवं एक-एक स्कूल में जांच पड़ताल के लिए नियुक्त किया गया है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधक पर भी कार्रवाई होगी. इससे पहले स्कूल प्रबंधकों को चेताया जा रहा है. स्कूल प्रबंधक दो पहिया वाहन से स्कूल आने वाले कम उम्र के बच्चों की पहचान करेंगे. ———— बिना लाइसेंस एवं कागजात का ऑटो-टोटो जब्त होगा. शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऑटो-टोटो चल रहे हैं. यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण आये दिन जाम की स्थिति हो रही है. सभी वाहन (ऑटो-टोटो) के कागजात की जांच होगी. चालक का ड्राइविंग लाइसेंस देखा जायेगा. चालक का लाइसेंस एवं वाहन के आवश्यक कागजात नहीं मिलने पर ऑटो-टोटो जब्त होंगे. दो महीने पहले भी अभियान चला कर ऑटो-टोटो संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. सभी से लगभग छह लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. ———— शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी तरह के उपायों पर काम शुरू है. शहर के कुछ मार्गों को वन-वे करने पर भी विचार किया गया है. निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया जायेगा. बैद्यनाथ कामती, डीटीओ, हजारीबाग. ———— आज चलेगा एलइडी के माध्यम से जागरूकता अभियान 16 जनवरी को एलइडी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलेगा. 17 जनवरी को गाड़ियों में रिफ्लेक्टिव टेप की जांच होगी. 18 जनवरी को मालवाहक गाड़ियों में ओवर लोडिंग की जांच होगी. 19 जनवरी को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी बातों पर पंपलेट का वितरण करेगा. 20 जनवरी को झील परिसर में विभिन्न स्कूलों के दर्जनों बच्चे यातायात नियमों से जुड़ी बातों पर आयोजित क्विज में भाग लेंगे. यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों को पकड़ कर 21-22 जनवरी को उनकी काउंसलिंग होगी. 23 जनवरी को मुख्य जगहों पर कैंप लगा कर चालकों की आंखों की जांच होगी. वहीं, 24 जनवरी को रन-फॉर-सेफ्टी दौड़ में आम लोगों को शामिल किया जायेगा. 25 जनवरी को गुड सेमिरिटन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलेगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्जन ग्राउंड में यातायात सुरक्षा से जुड़े मसले पर झांकी की प्रदर्शनी होगी. इसी प्रकार 27 से 30 जनवरी तक प्रतिदिन अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. 31 जनवरी को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन होगा. इसमें पहले सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलेगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें