जनता के लिए लालीपॉप है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना : बाबूलाल
देश की एकता और अखंडता को कांग्रेस पार्टी ने खत्म कर दी है. उसकी कीमत हम भारतवासियों को उठानी पड़ रही है.
फोटो::: पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी.
हजारीबाग.
देश की एकता और अखंडता को कांग्रेस पार्टी ने खत्म कर दी है. उसकी कीमत हम भारतवासियों को उठानी पड़ रही है. जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सताया जाता था. दलित आदिवासियों को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं था. अपने ही देश के जम्मू कश्मीर में जाने के लिए परमिट लेनी पड़ती थी. भारतीय जनसंघ के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उस समय जम्मू कश्मीर में दो प्रधान थे. इन सारी समस्याओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पांच अगस्त 2019 को 370 और 35ए को समाप्त कर दिया. ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटने से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिला. दलित आदिवासियों व पिछड़ों को चुनाव लड़ने का अधिकार मिला. कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव की घोषणा हो गयी है. वहीं कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नेशनल कांफ्रेस पार्टी ने 370 और 35ए, आतंकवाद फिर से बहाल करने, आरक्षण को खत्म करने, 1953 के पूर्व की स्थिति को बहाल करने संबंधी बिंदुओं पर कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी और खड़गे ने सहमति जतायी है. इससे देश को भला नहीं होनेवाला है. कांग्रेस पार्टी सता में आने के लिए यह काम कर रही है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में झामुमो कांग्रेस गठबंधन की सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चुनाव को देखते हुए लागू किया है. दो-तीन माह के बाद यह योजना बंद हो जायेगी. यह जनता के लिए लॉलीपाप है. हमारी सरकार जिन-जिन राज्यों में है वहां यूपीए गठबंधन से अच्छी काम कर रही है. पत्रकार सम्मेलन में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद, भैया अभिमन्यु प्रसाद, विजय कुमार, दिनेश सिंह राठौर, सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है