पिकनिक पर जा रहे वाहन का संतुलन बिगड़ा, नाला में घुसा
एक को सिर में चोट लगी, बाकी सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित
: एक को सिर में चोट लगी, बाकी सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित : छात्र-छात्राओं ने चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप कटकमसांडी. पिकनिक पर जा रहे दर्जनों छात्र-छात्राओं का सांसे उस समय अटक गयी, जब उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में उतर गयी. इस घटना में सभी छात्र-छात्राएं बाल बाल बचे. घटना शनिवार की सुबह 9.30 बजे की है. बताया जाता है कि हजारीबाग के मटवारी स्थित एक कोचिंग सेंटर के 28 छात्र-छात्राएं पिकनिक मनाने के लिए चतरा के तमासीन जलप्रपात जा रहे थे. इस दौरान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लखनू छलटा के पास मोड़ में उनकी गाड़ी असंतुलित होकर मुख्य पथ से उतर कर नीचे नाला में चली गयी. नाला में गाड़ी को जाता देख रविरंजन ठाकुर जान बचाने के लिए वाहन से कूद गया. लेकिन कूदने के दौरान वह पत्थर से टकरा गया, जिससे उसका सिर फट गया. मौके पर पहुंची पुलिस रविरंजन ठाकुर को इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया. वहीं मामूली रूप से जख्मी हजारीबाग निवासी कुलदीप पांडेय का इलाज कटकमसांडी सीएचसी में कराने के बाद घर भेज दिया गया. वाहन में सवार संतोष कुमार, सत्यम कुमार, प्रीति कुमारी ने बताया कि चालक सुनील कुमार की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. कहा कि लखनू छलटा के पास अचानक चालक अपना संतुलन खो बैठा. अगर गाड़ी पलट जाती, तो बड़ी घटना घट सकती थी. इधर, चालक सुनील कुमार ने बताया कि मना करने के बाद भी गाड़ी में क्षमतासे अधिक अधिक लोग बैठ गये. जिसके कारण गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी. इसी वजह से घटना घटी. कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. एक युवक के सिर में चोट लगी है. दुर्घटना ग्रस्त वाहन को थाना में लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है