तालाब को स्वच्छ और पौधरोपण करने का संकल्प
वार्ड नंबर 24 कूद गांव में ग्रामीणों ने तालाब को स्वच्छ और पौधरोपण करने का संकल्प लिया है.
कटकमसांडी.
वार्ड नंबर 24 कूद गांव में ग्रामीणों ने तालाब को स्वच्छ और पौधरोपण करने का संकल्प लिया है. अध्यक्षता विजय कुमार साहू ने की. श्री साहू ने बताया कि हर साल ग्लोबल वार्मिंग के कारण गर्मी बढ़ते जा रही है. इस गर्मी से निजात पाने के लिए पौधरोपण जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां एक सार्वजनिक तालाब है, जिसका सुंदरीकरण किया जा रहा है. ग्राम वासियो द्वारा तालाब मे गंदगी न फैलाने और इसे स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया. मौके पर महावीर साव, किसुन ठाकुर, कृष्ण कुमार, पंकज ठाकुर, दीपक पासवान, उमेश साव, जुगेंद्र साव, किशोरी साव, भुनेश्वर साव, रवि कुमार, मनीष कुमार, राजू साव, भोला साव, राजेश कान्दू, अजय राम, रामचंद्र प्रजापति, प्रेम प्रजापति, गुडंन साव, सूरज कुमार, प्रकाश कुमार, दिनेश साव, उपेन्द्र साव, डोमन साव, महादेव साव, देवकी साव, गणेश साव, नेमिचंद साव, नरेश साव, सुरेंद्र साव, हलेश्वर साव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है