बरकट्ठा.
सेवाटांड़ पंचायत के ग्राम केंदुआ टू रामपुर टोला के ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की है. ग्रामीण फूलचंद रजक ने बताया कि ग्राम केंदुआ टू के अधीन रामपुर टोला में आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बनी है. बरसात के दिनों में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. गोविंद रजक ने बताया कि सड़क बनाने की मांग विधायक, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य से की गयी. इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. वासुदेव यादव ने बताया कि रामपुर टोले का यह मार्ग केंदुआ टू सेवाटांड़ पंचायत और प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. गांव के लक्ष्मण रजक, कन्हाय रजक, अनिल रजक, जगदीश यादव, बुलाकी यादव, रघु यादव, महेंद्र यादव, धुपलाल रजक समेत कई लोगों ने विधानसभा चुनाव के पूर्व सड़क बनाने की मांग की है. चेतावनी दी कि रोड नहीं बनने पर विस चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है