आंगो थाना प्रभारी के खिलाफ तीन पंचायत के ग्रामीणों ने निकाली आक्रोश रैली
ग्रामीणों ने आंगो थाना प्रभारी के खिलाफ शनिवार को आक्रोश रैली निकाली. तीन पंचायत के लोगों ने रैली निकालकर आंगो मैदान में धरना दिया.
प्रतिनिधि, चरही ग्रामीणों ने आंगो थाना प्रभारी के खिलाफ शनिवार को आक्रोश रैली निकाली. तीन पंचायत के लोगों ने रैली निकालकर आंगो मैदान में धरना दिया. मुख्य अतिथि चंद्रनाथ भाई पटेल थे. उन्होंने कहा कि आंगो थाना क्षेत्र की जनता थाना प्रभारी के रवैये से परेशान है. महागठबंधन की सरकार आदिवासियों को थाना प्रभारी द्वारा मार खिला रही है. झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. अबुआ आवास योजना के लिए बालू में किसी तरह का रोक-टोक नहीं करने की बात कही है. वहीं, दूसरी ओर थाना प्रभारी पैसे वसूलने का काम कर रहे हैं. भोला महतो, भुनेश्वर महतो, सुमित्रा देवी, किशुन टुडू, रोहित महतो, अशोक कुमार महतो को थाना प्रभारी ने बिना किसी वजह से पीटने का काम किया, जो गलत है. धरना में जयनाथ महतो, जगरनाथ महतो, देवेंद्र टुडू, सरजू सिंह, भाजपा नेता राजेश कुमार गुप्ता, धनेश्वर सिंह, भीम महतो, चुरमान महतो, हुलास महतो, जगरनाथ महतो, किशुन टुडू, बिहारी महतो सहित आंगो थाना क्षेत्र के ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है