युवा महोत्सव में विजेता दल का किया स्वागत

विजेता दल शोभायात्रा की शक्ल में विवि के अतिथि भवन से चल कर विनोदिनी पार्क के मंच तक पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:36 PM

हज़ारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 38वें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के विजेता विभावि दल का भव्य स्वागत बुधवार को विभावि परिसर स्थित विनोदनी पार्क में किया गया. विजेता दल शोभायात्रा की शक्ल में विवि के अतिथि भवन से चल कर विनोदिनी पार्क के मंच तक पहुंचा. इनकी अगुवाई स्वयं कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार एवं विवि के वर्तमान तथा पूर्व छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष कर रहे थे. पार्क पर पहुंचने पर विजेता प्रतिभागी दल के सदस्यों का स्वागत किया गया. दल ने पांच मिनट की वही प्रस्तुति मंच पर दी, जिस प्रस्तुति के आधार पर इनको पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव की शोभायात्रा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था. कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को सिस्टर निवेदिता विवि कोलकाता से प्राप्त प्रमाण पत्रों को दिया. मौके पर दल के प्रबंधक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, सह प्रबंधक डॉ अर्चना रीना धान एवं सहायक प्रशिक्षक सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version