राम मंदिर के लिए बजरंग दल ने किया सर्वस्व न्योछावर : संगठन मंत्री

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कार्यकर्ता सम्मान समारोह पैराडाइज रिसोर्ट में शनिवार को संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:08 PM

विहिप, बजरंग दल का कार्यकर्ता सम्मान समारोह

हजारीबाग.

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कार्यकर्ता सम्मान समारोह पैराडाइज रिसोर्ट में शनिवार को संपन्न हुआ. संचालन जिला मंत्री अरविंद मेहता व बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने किया. कार्यकर्ताओं के समारोह में हिंदू समाज हिंदू मान बिंदुओं, भारत की पवित्र भूमि व गोरक्षा का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि विहिप प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला संघ चालक श्रद्धानंद सिंह और विभाग प्रचारक आशुतोष शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा से हुआ. प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए बजरंग दल ने अपना सर्वस्व निछावर किया. आज समाज के अंदर लव जिहाद, धर्मांतरण बढ़ी है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एक देशभक्त संगठन है.

संगठन के कार्यों की जानकारी दी

जिला संघ चालक श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जिले के हर समस्या व चुनौतियों का सामना करें. बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने कहा कि संगठन आज हर तरह की चुनौती से जिले में लड़ने के लिए सक्षम है. विहिप जिला मंत्री अरविंद मेहता ने वर्ष भर के संगठन के कार्यों की जानकारी दी. मौके पर कल्पना गोयल, लालदेव महतो, गुरुदेव गुप्ता, मनोज मेहता, नंदकिशोर साव, इंग्लिश सोनी, सदेव गुप्ता, इंद्रदेव कुमार, मुकेश मालाकार, जय सोनी, उमेश गुप्ता, अरविंद मेहता, अभिनव कुमार, सोनू कुमार, मुकेश यादव, निक्की रजक, संजय कुमार समेत प्रखंड के सैकड़ो विहिप बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version