: इपीएफ की बकाया राशि की मांग कर रहे हैं कर्मी : क्रिसमस के दिन दो घंटे तक रहा पार्क बंद हजारीबाग. हजारीबाग निर्मल महतो पार्क को कर्मियों ने दो घंटे तक बंद रखा. इससे क्रिसमस सेलीब्रेट करने वाले पर्यटक पार्क का आनंद नहीं ले सके. यह पार्क नगर निगम द्वारा संचालित है. दरअसल निर्मल महतो पार्क में कार्यरत कर्मियों की इपीएफ राशि पिछले 40 माह से संचालक द्वारा नहीं दी गयी है. इसके विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के बैनर तले पार्क में तालाबंदी की गयी. कांग्रेस के नेता और पार्क में काम करने वाले कर्मी पार्क के मुख्य गेट के सामने धरना पर बैठ गये. कर्मियों ने बकाया इपीएफ की राशि को शीघ्र भुगतान कराने की मांग रखी. संचालक मनोज सिन्हा से कांग्रेस नेता की वार्ता हुई. संचालक ने बकाया इपीएफ की राशि किस्तों में भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके दो घंटे के बाद पार्क का गेट खुला और पर्यटकों का प्रवेश चालू हुआ. कर्मियों ने बताया कि हमलोगों का वेतन से इपीएफ की राशि प्रत्येक माह काटी जा रही है, लेकिन इपीएफ की राशि हमलोगों के बैंक खाते में जमा नहीं हो रहा है. कांग्रेस नेता सुजीत नागवाल ने कहा कि पिछले सितंबर माह को भी बकाया इपीएफ राशि को लेकर वार्ता हुई थी, लेकिन कर्मियों का बकाया राशि अब तक नहीं मिली. अगर कर्मियों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो मुख्यमंत्री से मिल कर आंदोलन की तिथि तय करेंगे. इधर, संचालक मनोज सिन्हा ने बताया कि पार्क में 26 कर्मी कार्यरत हैं. सभी कर्मियों को इपीएफ की राशि भुगतान करने के लिए पीएफ अकाउंट की मांग की गयी थी, जिसमें आठ कर्मियों ने पीएफ अकाउंट उपलब्ध कराया था. इन कर्मियों के बैंक खाते में प्रत्येक माह इपीएफ की राशि जमा की जा रही है. शेष कर्मियों को भी जनवरी से इपीएफ की राशि किस्तों में भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है