Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड स्थित बादम पंचायत के पंचवानी मंदिर के पीछे संकदारा नदी में डूबे युवक विकास दांगी उर्फ विक्की कुमार को निकालने के लिए देर रात तक ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया, लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल पाया. ग्रामीण अपने स्तर से भी डूबे युवक को नदी में खोजते रहे, लेकिन कहीं पता नही चला.
वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा गोताखोर बुलाने के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गयी, पर 10 घंटे बीत जाने के बावजूद गोताखोर नहीं आये हैं. ग्रामीण गोताखोर के आने के इंतजार में अब तक बैठे हुए हैं.
Also Read: घाघरा में कुआं में गिरी बच्ची को बचाने मां भी कूदी, दोनों की हुई मौत
संकदारा नदी में डूबे विकास दांगी बाबू पारा निवासी चंद्रिका महतो उर्फ चरका महतो का इकलौता पुत्र है. युवक का शव नहीं मिलने पर सभी ग्रामीण चिंतित हैं. वहीं, युवक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. युवक को नदी में खोज कर निकालने के लिए मुखिया दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजा खान समेत अन्य ग्रामीण देर रात तक लगे रहे.
दूसरी ओर, बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बादम के आजाद नगर स्थित गिट्टी कोचा झरना में 3 दोस्त नहाने गये थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में तीनों युवकों पैर फिसल गया और नीचे गिर गया. जिससे तीनों युवक घायल हो गये. घायल युवकों में गोंदलपूरा निवासी चंद्रदेव राणा के पुत्र सोनू राणा, हरली निवासी स्वर्गीय राम लाल महतो के पुत्र नागेश्वर कुमार तथा एक युवक चुनातरी का बताया जा रहा है. तीनों को इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया.
Posted By : Samir Ranjan.