बहाली में अव्यवस्था को लेकर निकाली आक्रोश रैली

उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत और बीमार होने को लेकर युवाओं ने आक्रोश रैली निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:41 PM

हजारीबाग.

उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत और बीमार होने को लेकर युवाओं ने आक्रोश रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की अव्यवस्था के कारण अभ्यर्थियों की मौत और लगातार बीमार पड़ रहे हैं. अभ्यर्थी 12 बजे रात से बहाली केंद्र में प्रवेश के लिए लाइन में लगे रहते हैं. एक साथ छह हजार अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है. इसके कारण राज्य के होनहार युवाओं की मौत की खबरें लगातार आ रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था में जल्द बदलाव करें और बहाली स्थल पर अभ्यर्थियों को बेहतर सुविधा मुहैया करायें. आक्रोश रैली देवांगना चौक से शुरू होकर सड़क के विभिन्न मार्ग होते हुए झंडा चौक पर समाप्त हुई. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version