Loading election data...

यूथ विंग ने 31 लीटर दूध और बेल पत्र बांटे

यूथ विंग ने बुढ़वा महादेव मंदिर में सोमवारी पर श्रद्धालुओं के बीच दूध व बेलपत्र का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 5:29 PM

हजारीबाग.

यूथ विंग ने बुढ़वा महादेव मंदिर में सोमवारी पर श्रद्धालुओं के बीच दूध व बेलपत्र का वितरण किया. सदस्यों ने शिव भक्तों के बीच 31 लीटर दूध और बेलपत्र वितरण किया. यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि सावन का सोमवार हिन्दू धर्म में एक विशेष दिन माना जाता है. अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि सेवा के प्रति सदैव समर्पित भाव से हजारीबाग यूथ विंग कार्य करता है. मंदिर में दूध और बेलपत्र का वितरण धार्मिक अनुष्ठानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. मौके पर संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, जय प्रकाश खंडेलवाल, रितेश खंडेलवाल, अभिषेक पांडे, विकाश तिवारी, गुंजन मद्धेशिया सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version