बसरिया ज्वेलरी दुकान में चोरी

दो चोर ने ग्राहक बनकर एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात दुकान से सटे ज्वेलरी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:43 PM

चौपारण, हजारीबाग दो चोर ने ग्राहक बनकर एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात दुकान से सटे ज्वेलरी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मामला बसरिया में संचालित रवि ज्वेलरी दुकान की है, जहां दो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जेवर खरीदने के बहाने दुकान में घुसे और दुकानदार को जेवरात दिखाने के बहाने उलझाता रहा. कभी वह सोने का चैन देखता, तो कभी सोने की अंगूठी. इसी बीच चोर मौका पाकर गल्ले में रखे ज्वेलरी के पैकेट को चुरा ले जाते है. बाद में जब दुकानदार को चोरी की खबर लगी, तब तक चोर मौके से फरार हो चुका था. इस संदर्भ में संचालक रवि सोनी ने बताया कि मैं अपने कार्यो से दुकान में नहीं था. मेरे पिता जी दुकान में बैठे थे. इधर चोर बगल के ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गये हैं. चोर पहले पंकज ज्वेलरी दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया. फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो पायी है. समाचार लिखे जाने तक संचालक ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. रवि ने बताया कि चोरों ने करीब एक से डेढ़ लाख की जेवरात की चोरी की है. थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की खोजबीन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version