उच्च विद्यालय पसरा में पावर सिस्टम के 60 पीस बैटरी की चोरी
: पंचायत सचिवालयों को चोर बना रहे हैं निशाना
प्रतिनिधि कटकमसांडी पेलावल ओपी क्षेत्र के उच्च विद्यालय पबरा में सोमवार की रात चोरों ने सोलर सिस्टम के 60 पीस बैटरी की चोरी कर ली. प्रधानाध्यापक मोहम्मद एयाज की शिकायत पर पेलावल ओपी में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है . आवेदन मे कहा गया है कि स्कूल में इससे पहले भी सोलर कनेक्शन तार की चोरी हो चुकी है.वर्तमान में स्कूल में 11 कंप्यूटर, इन्वर्टर और प्रोजेक्टर लगा हुआ है, जिसकी भी चोरी हो सकती है. प्रधानाध्यापक ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है . बताते चलें कि पिछले छह माह में कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में चोरों ने पंचायत सचिवालय से 50 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी की है . गत 28 अक्तूबर की रात पबरा पंचायत सचिवालय से चोरों ने कंप्यूटर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली . इससे पहले गदोखर और कंचनपुर पंचायत सचिवालय में दो-दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. पुलिस इन मामलों का अबतक खुलासा नहीं कर पायी. वहीं, कटकमदाग प्रखंड के नवादा, बेस और मसरातू पंचायत सचिवालय का ताला तोड़ कर लाखों के सामान की चोरी हो चुकी है. बताया जाता है कि पंचायत सचिवालय में पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव की देखरेख में लाखों की खरीदारी की गयी है. कई पंचायत सचिवालय में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. इसके बाद चोरी होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि यह कहकर मामला टाल देते हैं कि सीसीटीवी इन दिनों खराब पड़ा हुआ था . इस संबंध में पेलावल ओपी प्रभारी राजबलभ कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है . पुलिस हर बिंदु पर नजर रख रही है. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा . पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है