बंद घर से नकद समेत लाखों के जेवरात की चोरी
परिवार के लोग चतरा जिला के पत्थलगड्डा गये थे
हजारीबाग. शहर के दक्षिणी शिवपुरी मुहल्ला स्थित एक बंद घर में चोरी हो गयी. चोरों ने वहां से नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात उठा ले गये. इस संबंध में शशिकांत कुमार (पिता चेतलाल राम) ने लोहसिंघना थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, घर के मालिक 13 अक्तूबर को परिवार समेत चतरा के पत्थलगड्डा स्थित सिंघानी गांव निजी कार्य से गये थे. परिवार के लोग 15 अक्तूबर को घर लौटे, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि कमरे व सभी आलमीरा का ताला टूटा हुआ है. आलमीरा से नकद समेत सोना व चांदी के जेवरात गायब हैं. इनमें सोने की अंगूठी, चेन, बाला व चांदी के पायल हैं. कमरे में अलग-अलग स्थान पर रखे 50 हजार रुपये भी गायब हैं. लैपटाप घर के बाहर फेंका मिला. घटना की सूचना मिलने पर लोहसिंघना पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है