500 शिक्षकों में छह शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर उठे सवाल

इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विषयवार शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं हैं. वहीं, लंबे समय से स्थायी रूप से प्राचार्य का पद खाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 5:44 PM

हजारीबाग.

इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विषयवार शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं हैं. वहीं, लंबे समय से स्थायी रूप से प्राचार्य का पद खाली है. वर्तमान में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सुमनलता टोप्पनो बलिहार प्रभारी प्राचार्य हैं. उन्होंने दो सप्ताह पहले हजारीबाग व चतरा के अलग-अलग सरकारी स्कूलों से छह शिक्षक-शिक्षिकाओं का इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रतिनियोजन कर कार्यालय आदेश जारी किया. इसमें दो शिक्षक व चार शिक्षिका शामिल हैं. सवाल उठा है कि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन में नियम का ख्याल नहीं किया. दोनों जिला मिलाकर प्लस टू शिक्षकों की संख्या पांच सौ से अधिक है. इनमें छह शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन किया गया. एक शिक्षक ने बताया कि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर और एक लिपिक के प्रतिनियोजन के नाम पर शिक्षकों को गुमराह किया है.

इनका हुआ प्रतिनियोजन :

जीव विज्ञान विषय में सुब्रतो चटर्जी (शिक्षक, प्लस टू उच्च विद्यालय लावालौंग, चतरा) का प्रतिनियोजन इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किया गया है. वहीं, हिंदी में आरती कुमारी (शिक्षिका, उत्क्रमित प्लस टू उवि चौबे), अर्थशास्त्र में हरजीवन साव (शिक्षक उत्क्रमित उवि अलगडिहा चलकुसा प्रखंड), रसायनशास्त्र में नूपुर देशमुख (शिक्षक उत्क्रमित प्लस टू उवि खपिया, डाडी प्रखंड), भूगोल में रिंकी कुमारी (शिक्षिका हिंदू प्लस टू उवि) व भौतिकी में गीता कुमारी (महेशरा प्लस टू उवि दारू प्रखंड) का प्रतिनियोजन इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुआ है.

कोट

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा झारखंड के पत्रांक 340 दिनांक 30 जनवरी 2023 के आलोक में पारदर्शी तरीके से छह (दो शिक्षक, चार शिक्षिका) का प्रतिनियोजन इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किया गया है.

सुमनलता टोप्पनो बलिहार, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version