पांच महीने में दो लाख आवेदनों में से 93 हजार का निपटारा
जिले में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के मामले में बड़ा सुधार हुआ है.
दाखिल-खारिज के मामले में सुधार
प्रतिनिधि, हजारीबागजिले में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के मामले में बड़ा सुधार हुआ है. सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा और कटकमसांडी से जिला प्रशासन को दो सितंबर 2024 तक रिपोर्ट प्राप्त है. इसमें 30 दिनों के ऑब्जेक्शन का 737 और 90 दिनों के ऑब्जेक्शन का 131 आवेदन लंबित है. वहीं, दो महीने पहले एक जून तक 30 दिनों के ऑब्जेक्शन का 1823 व 90 दिनों के ऑब्जेक्शन का 1060 मामले लंबित थे. दो महीने में ऑब्जेक्शन आवेदन के मामले में सुधार हुआ है. अपर समाहर्ता संतोष सिंह ने मंगलवार को बताया दाखिल-खारिज के मामले में अंचल अधिकारियों से प्रतिदिन रिव्यू हो रहा है. जरूरत के अनुसार अंचल कार्यालय का दौरा कर दाखिल-खारिज और अन्य मामले में जानकारी ली गयी है. उन्होंने कहा दाखिल-खारिज आवेदक का समय पर निपटारा हो रहा है.
अंचल स्तर पर दाखिल-खारिज का निबटारा :
चालू वित्तीय वर्ष में 16 अंचल कार्यालयों में दाखिल-खारिज का कुल 208075 आवेदन प्राप्त किया गया है. इसमें दो सितंबर तक 93835 आवेदन का निष्पादन हुआ है. सबसे ज्यादा सदर अंचल में 21927 दाखिल-खारिज आवेदन का निबटारा हुआ है. वहीं, इचाक अंचल में 2802, कटकमदाग अंचल में 12858, कटकमसांडी अंचल में 12363, केरेडारी अंचल में 4824, चुरचू अंचल में 1036, चलकुशा अंचल में 2146, चौपारण अंचल में 4226, टाटीझरिया अंचल में 1777, डाडी अंचल में 341, दारू अंचल में 3110, पदमा अंचल में 4600, बड़कागांव अंचल में 6312, बरकट्ठा अंचल में 5768, बरही अंचल में 6382 और विष्णुगढ़ अंचल में 6363 दाखिल-खारिज आवेदन का निपटारा किया गया है.अंचल स्तर पर दाखिल-खारिज के प्राप्त आवेदन :
सबसे अधिक सदर अंचल ने दाखिल-खारिज का 57345 आवेदन प्राप्त किया है. वहीं, इचाक में 8850, कटकमदाग में 32477, कटकमसांडी में 20825, केरेडारी में 8641, चुरचू में 2317, चलकुशा में 3584, चौपारण में 8319, टाटीझरिया में 4084, डाडी में 904, दारू में 5831, पदमा में 7462, बड़कागांव में 13802, बरकट्ठा में 12582, बरही में 14038 और विष्णुगढ़ अंचल में 7014 दाखिल-खारिज का आवेदन लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है