जलजमाव में गिरकर स्कूली बच्चों के कपड़े हो रहे गंदे

गुरु चट्टी से ब्लॉक जाने वाले रोड में राम जानकी मंदिर के पास कई महीनों से पानी जमा है. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:05 PM

बड़कागांव.

गुरु चट्टी से ब्लॉक जाने वाले रोड में राम जानकी मंदिर के पास कई महीनों से पानी जमा है. इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. इस सड़क से बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, फर्स्ट स्टेट प्ले स्कूल, कौटिल्य महिला कॉलेज के विद्यार्थी और ब्लॉक और आंचल के पदाधिकारी भी आना-जाना करते हैं. स्कूल जाने के दौरान कई बार बच्चों के ड्रेस जमे पानी से गंदे हो जा रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं. मंदिर के पुजारी चिंतामणि ने कहा कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी है. बड़ी संख्या में लाेग पूजा करने के लिए मंदिर आयेंगे. उन्होंने बताया कि विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर एक वर्ष पहले नाली व पीसीसी पथ का निर्माण किया गया था, लेकिन सड़क निर्माण में अनियमितता व तकनीकी गड़बड़ी के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता है. जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मलेरिया और डेंगू का खतरा बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version