Loading election data...

दारू साप्ताहिक बाजार में शौचालय ओर पेयजल की मांग

दारू साप्ताहिक बाजार में शौचालय और पेयजल की सुविधा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 6:38 PM

दारू.

दारू साप्ताहिक बाजार में शौचालय और पेयजल की सुविधा नहीं है. बाजार में आने वाले महिला-पुरुष व अन्य किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में दारू पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने उपायुक्त नैंसी सहाय को आवेदन देकर बाजार परिसर में शीघ्र शौचालय और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि सप्ताह के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इसमें बाजार समिति खरीद-बिक्री करने वाले किसान और व्यापारियों से चुंगी वसूलता है. मुखिया सुनील ने कहा कि मुखिया मद से बाजार परिसर में शौचालय व पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जाती है तो समिति के लोग विरोध करते हैं. इसलिए समिति ही अपने खर्च से बाजार परिसर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करें, ऐसा नहीं किये जाने पर हमलोग आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version