बोल बम के जयकारे से गुंजायमान रहे शिवालय

हजारीबाग समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:10 PM
an image

शहर के कई शिवालयों में लगी थी लंबी लाइन

बुढ़वा महादेव में सुबह से ही पहुंचने लगे भक्त

हजारीबाग.

हजारीबाग समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में लोग शिवालय पहुंचे और भोले बाबा का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. इधर, सावन की सोमवारी को देखते हुए कई मंदिरों व शिवालयों को जलाभिषेक के लिए अहले सुबह खोल दिया गया था, ताकि शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो. मंदिरों के पट खुलते ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग कतारबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. अपनी बारी आने ही पर उन्होंने जलाभिषेक किया. कई मंदिरों में लोगों की लंबी लाइन लगी थी, जिनमें महिलाएं व युवतियों की संख्या ज्यादा थी. शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिये मंदिर समिति के लोग भी उनकी सहायता करते देखे गये. वहीं मंदिरों के आसपास पूजन सामग्री की दुकानें सजी थी. बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र व धत्तुरा चढ़ाया. शहर के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे. वहां शाम तक लोगों ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव व बोले बम के जयकार से गूंजता रहा. काली बाड़ी शिव मंदिर, ओकनी शिव मंदिर, मटवारी कृष्णापुरी, जबरा शिव मंदिर, हुरहुरू शिव मंदिर, कुम्हारटोली शिव मंदिर, दीपूगढ़ा, बाबू गांव स्थित शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version