जिन गांव में कभी था नक्सलियों का भय, वहां हुई जम कर वोटिंग
पहले नक्सलियों के भय से वोटिंग कम होती थी
हजारीबाग. हजारीबाग जिले के जिन गांवों में कभी नक्सलियों का भय था. नक्सलियों के भय से वोटिंग कम होती थी, वहां के मतदाताओं के वोट से इवीएम भी बोल उठा. मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में लोगों ने जम कर वोटिंग की.सुदूरवर्ती गांवों के कई मतदान केंद्रों पर पुरुष से अधिक महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. दारू प्रखंड की दिगवार पंचायत के कंजिया गांव, चुरचू प्रखंड के आंगो और टाटीझरिया प्रखंड के बेंडम समेत कई मतदान केंद्र पहले नक्सल प्रभावित थे, जहां मतदाता वोटिंग करने से कतराते थे. इस बार इन गांवों के मतदाता लोकतंत्र के प्रति जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कंजिया गांव के मतदान केंद्र संख्या-2 में 876 मतदाता हैं. इसमें 586 मत पड़े. इस मतदान केंद्र पर 66 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमे पुरुष 251 और महिलाओं ने 335 वोट किया है. इसी प्रकार बेडम, मंगर पट्टा व आंगो के मतदान केंद्रों पर मतदान के प्रति महिलाओं में उत्साह दिखा. इस क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने नक्सल प्रभावित इलाकों मे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. इस वजह से काफी संख्या मे महिला व पुरुष मतदाता निर्भीक होकर मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है