पबरा पैक्स में गबन मामले में होगा सर्टिफिकेट केस

पबरा पैक्स में 21 लाख 33 हजार 399 रुपये गबन मामले में 25 जुलाई के बाद सर्टिफिकेट केस होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 7:08 PM

प्रतिनिधि, कटकमसांडी पबरा पैक्स में 21 लाख 33 हजार 399 रुपये गबन मामले में 25 जुलाई के बाद सर्टिफिकेट केस होगा. यह जानकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शौकत सरवर ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार मामले की जांच की. प्रथम दृष्टया उन्होंने राशि गबन होने की बात कही. उन्होंने कहा लोन संबंधित एक रजिस्टर की जांच के बाद अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बताया जाता है कि पबरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष दशरथ प्रसाद मेहता पर किसानों के 21 लाख 33 हजार 399 रुपया जमापूंजी गबन का आरोप है. राशि गबन के बाद पूर्व अध्यक्ष दस वर्षों से अधिक समय से घर छोड़कर गायब है. इस मामले में शामिल लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. राशि गबन के वजह से पबरा पैक्स की सारी गतिविधियां रुक गयी है. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता को पैक्स संचालन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को इस पैक्स से न बीज, खाद, किसान क्रेडिट कार्ड और न ही किसान धान बेच पाते हैं. किसान पैक्स में धान बेचने के बजाय बिचौलियों के पास बेच देते हैं. पैक्स अध्यक्ष अजित कुमार मेहता ने कहा कि पैक्स के पास वर्तमान समय में जर्जर भवन छोड़कर कुछ भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version