20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडू विधानसभा में तीन महतो उम्मीदवारों के बीच होगी जंग

द्वितीय चरण का चुनाव 18 नवंबर को तीन बजे खत्म हो जायेगा

मिथुन महतो हजारीबाग. द्वितीय चरण का चुनाव 18 नवंबर को तीन बजे खत्म हो जायेगा. सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. सुबह छह बजे से रात को दस दस बजे तक चुनाव प्रचार में लगे रहे. मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी किसी भी तरह का कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रत्याशी अपनी दावों, उपलब्धि और मुद्दों को मतदाताओं के दरवाजों तक पहुंचने में लगे हुए हैं. मतदाता भी सभी प्रत्याशियों की बातों को सुन रहे हैं. उनकी रैली में शामिल हो रहे हैं. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल अपनी विरासत को बरकरार रखने के लिए एक-एक मतदाताओं से सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. वह पिछले तीन टर्म से मांडू विधानसभा के विधायक रहे हैं. वहीं एनडीए समर्थित प्रत्याशी निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो इस बार जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को मांडू विधानसभा की जनता को बता रहे हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता भी अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी अलग-अलग टोली में बंटकर मांडू विधानसभा के सभी प्रखंडों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी बिहारी कुमार महतो इस क्षेत्र में नये हैं. टाइगर जयराम महतो के विचारों के कारण यह पार्टी जनता के बीच सुर्खियों में है. लेकिन इनके विचारों को मतदाता काफी पसंद कर रहे हैं. इस कारण जेएलकेएम की मजबूती बनती दिख रही है. इस कारण मांडू विधानसभा में तीन महतो उम्मीदवारों के बीच जंग जबरदस्त होनेवाली है. इधर आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रत्याशी नाजीर अंसारी ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर चुनाव को रोचक बना दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें