22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन मिलते ही एक सप्ताह के अंदर होगा समाधान : डीआइजी

समाहरणालय में 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम होगा. यह जिला स्तरीय होगा. डीआइजी सुनील भास्कर ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

समाहरणालय में जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 10 सितंबर को

प्रतिनिधि, हजारीबाग

समाहरणालय में 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम होगा. यह जिला स्तरीय होगा. डीआइजी सुनील भास्कर ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन शिकायत कार्यक्रम में लोगों की शिकायत को पंजीकृत किया जायेगा. जांच के बाद एक सप्ताह के अंदर समाधान करने की कोशिश की जायेगी. प्रमंडल के सभी जिले में ऑनलाइन शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर और इमेल आइडी उपलब्ध कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का मौका दिया जायेगा. आवेदन लेने के बाद पुलिस शिकायतकर्ता को पावती संख्या के संपर्क नंबर भी देगी. पावती नंबर से की गयी शिकायत की जानकारी मिलेगी.

डीआइजी ने कहा कि गुमशुदा बच्चों और महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त करना और विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के बारे में जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. नये अपराधिक कानून के तहत जीरो एफआइआर व ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने की प्रणाली, डायल 112 व डायल 1930 के संबंध में लोगों को जागरूक करना, कमजोर वर्ग के लिए एसटी, एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज घटनाओं की जांच पूरी करना और संभावित घटनाओं की जानकारी प्राप्त करना, संपत्ति मूलक अपराध की सूचना, साइबर अपराध की घटनाएं व अवैध रूप से नागरिकों से डिपॉजिट प्राप्त करनेवाली संस्था, चिटफंड की जानकारी, मानव तस्करी की घटनाएं और डायन प्रताड़ना को लेकर अपराध होते हैं, वहां पर विशेष रूप से अपराध की भुक्तभोगियों की सूचना प्राप्त कर सहायता देना और अपराधियों पर कार्रवाई करना समेत कई विषय पर पुलिस विशेष ध्यान देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें