रामनवमी जुलूस मार्गों में बालू व,गिट्टी रहने से होगी परेशानी
बड़कागांव मध्य पंचायत के भीम राणा के घर के पास छोटी सी पुलिया टूटी हुई है.
: रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड में रामनवमी जुलूस के विभिन्न मार्गों में बालू, ईंट एवं गिट्टी गिरा दिया गया है, जिससे जुलूस में शामिल लोगों को परेशानी सकती है. बड़कागांव में अष्टमी का जुलूस पांच अप्रैल की रात, महानवमी की जुलूस छह एवं विजयादशमी का जुलूस सात एवं आठ अप्रैल को बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न अखाड़ों से निकाला जायेगा. जुलूस मार्ग में इन दिनों सड़कों में गिट्टी एवं बालू गिरा हुआ है. इधर, बड़कागांव मध्य पंचायत के भीम राणा के घर के पास छोटी सी पुलिया टूटी हुई है. इसी मार्ग से रामनवमी का जुलूस गुजरता है. इसके अलावा बड़कागांव के गौरव बाजार, गुरुचट्टी, बड़कागांव मध्य पंचायत के विभिन्न मुहल्ले के रास्तों में ईंट और बालू गिरा हुआ है. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक सोनी ने काली मंदिर से लेकर ठाकुर मुहल्ला तक जुलूस मार्गो का निरीक्षण किया. उन्होंने जुलूस मार्ग में गिराये गये बालू, ईंटें व गिट्टी को हटाने की मांग की है. बीडीओ जितेंद्र मंडल ने बताया कि शांति समिति की बैठक में इस बात का जिक्र किया गया था. अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है. रामनवमी जुलूस मार्गो का हमलोग निरीक्षण करेंगे, समस्या समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
