घर का ताला तोड़ नकद समेत जेवरात की चोरी
बरकट्ठा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इससे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं.
: चोरी की घटनाओं में वृद्धि से भयभीत हैं लोग : 20 दिनों के अंदर चोरी की छह घटनाएं हुई प्रतिनिधि, बरकट्ठा बरकट्ठा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इससे क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. मंगलवार की रात को तुइयो निवासी महेश चौधरी (पिता लाटो चौधरी) के घर चोरी हो गयी. चोरों ने यहां से नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात उठा ले गये. बताया गया कि चोरों ने घर में ताले को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पड़ोसियों ने बुधवार को घर का दरवाजा खुला देखा, तो घर के भीतर गये, तब चोरी होने की जानकारी मिली. पड़ोसियों ने घर के मालिक महेश चौधरी को फोन कर मामले की जानकारी दी. महेश चौधरी अपने परिवार के साथ रांची में रहते हैं. सूचना मिलने पर गुरुवार को घर वाले तुइयो गांव पहुंचे. इस बाबत तुइयो निवासी राधा देवी (पति महेश चौधरी) ने बरकट्ठा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. अपने आवेदन में कहा है कि गोदरेज आलमीरा में रखे लगभग 20 हजार रुपये नकद समेत एक लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. इधर, बुधवार की रात उपप्रमुख सुरजी देवी, उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तीम महतो, मुखिया शंकर रविदास घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताते चलें कि 20 दिनों के अंदर चोरी की छह घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पायी है. इसके पूर्व चार जुलाई की रात को ग्राम कोषमा निवासी राम अवतार प्रसाद के घर चोरी हुई थी, जहां चोरों ने नकद समेत जेवरात की चोरी की थी. सात जुलाई की रात ग्राम सक्रेज निवासी किशुन यादव की पिकअप वैन की चोरी उनके घर से की गयी थी. 19 जून की रात को ग्राम बरकट्ठा मेन रोड निवासी बिंदु सोनी की बाइक तथा मेरमगड्डा निवासी निजाम अंसारी की बाइक की चोरी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है