राष्ट्रीय मतदाता दिवस: पदाधिकारियों व कर्मियों ने मतदान करने ली शपथ
हजारीबाग. मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी को लेकर 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पदाधिकारियों व कर्मियों ने मतदान करने की शपथ ली. उपायुक्त नैंसी सहाय ने समाहरणालय परिसर में सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाई. उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं को उनके संवैधानिक दायित्व से अवगत कराना है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम पर निर्धारित था. 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कैंपस एंबेसडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में देवयंती देवी, मीरा गुप्ता, होलिका कुमारी, गीता देवी, संध्या गुप्ता, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों में सावना मांझी, रामचंद्र यादव, त्रिदेव कुमार, रवींद्र कुमार, कैंपस एंबेसडर महक कुमारी, सचिन कुमार, आकाश कुमार, अर्पणा कुमारी, गौतम कुमार, स्वाति कुमारी, श्रेया कुमारी, राहुल कुमार महतो, अमित कुमार, शहबाज अहमद, अंकित कुमार, आफरीन परवीन, काजल कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, आलिया परवीन, दीपक कुमार वर्मा, सिद्धांत कुमार, मैरी समीक्षा लकड़ा, चंद्रशेखर कुमार, शशि कुमार, राजदीप कुमार, नित्यानंद कुमार शामिल हैं. मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है