उवि पबरा में पावर सिस्टम के 60 पीस बैटरी चोरी मामले का खुलासा
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के उवि पबरा में 28 नवंबर की रात सोलर सिस्टम के 60 पीस बैटरी चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस इस मामले में बैटरी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसे रांची पुलिस को सौंप दिया गया, क्योंकि यह घटना रामगढ़ और रांची में भी घटी है . तीनों जिला की पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर रांची में बेचे गये सामान को भी बरामद किया. पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें 60 बैटरी, 11 कंप्यूटर, इन्वर्टर और प्रोजेक्टर की चोरी होने का जिक्र है. चोरी में इस्तेमाल पिकअप वैन को भी पेलावल पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव के मोहम्मद गुलजार, रामगढ़ जिला के रजरप्पा माइल बस्ती के मोहम्मद जमाल और रामगढ़ नई सराय करमाली मुहल्ला के मोहम्मद मंजर अंसारी शामिल हैं. प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी जिस जगह चोरी का सामान बेचते थे और जिनकी इस मामले में संलिप्तता रहती थी, वैसे 20 लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्कूल में चोरी मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद एयाज की शिकायत पर पेलावल ओपी में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें कहा गया था कि स्कूल में इससे पहले भी सोलर कनेक्शन तार की चोरी हुई थी. बताते चलें कि कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में इससे पहले चोरों ने पंचायत सचिवालय को निशाना बनाया था. पिछले छह माह में कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में चोरों ने पंचायत सचिवालय से 50 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी की है . गत 28 अक्तूबर की रात पबरा पंचायत सचिवालय से चोरों ने कंप्यूटर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. वहीं इससे पहले गदोखर और कंचनपुर पंचायत सचिवालय में दो-दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. कटकमदाग प्रखंड के नवादा, बेस और मसरातू पंचायत सचिवालय में लाखों रुपये के सामान की चाेरी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है