15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन श्रीवास्तव ग्रुप के लिए लेवी वसूलने गये तीन आरोपी गिरफ्तार

गिद्दी कोयला लिप्टर को धमकी देने वाला अमर श्रीवास्तव ग्रुप के तीन गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विक्की राम पिता राजदेव राम सयाल, अमोद कुमार गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता जवाहर नगर भुरकुंडा और सुजीत कुमार गोस्वामी पिता स्व नंदलाल गोस्वामी सयाल के हाथीडाड़ी का रहने वाला है.

ड़कागांव.गिद्दी कोयला लिप्टर को धमकी देने वाला अमर श्रीवास्तव ग्रुप के तीन गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में विक्की राम पिता राजदेव राम सयाल, अमोद कुमार गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता जवाहर नगर भुरकुंडा और सुजीत कुमार गोस्वामी पिता स्व नंदलाल गोस्वामी सयाल के हाथीडाड़ी का रहने वाला है. इस संबंध में बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2024 को गिद्दी थाना में एक आवेदन दिया था. आरोपियों ने 25 नवबंर को लिप्टर से रंगदारी मांगने का आरोप है.

एसपी ने गठित की थी टीम

इस कांड के खुलासा के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. टीम ने पतरातू थाना के सहयोग से विक्की राम, सुजीत गोस्वामी व अमोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि आराेपियों ने स्वीकार किया कि हजारीबाग जेल में बंद अमन श्रीवास्तव के निर्देश पर रंगदारी मांगी थी. इस घटना में लाल रंग की बाइक और हथियार उपलब्ध कराया गया था. तीनो आरोपियों को अलग-अलग काम दिये गये थे. एसडीपीओ ने बताया कि इस काम के बदले अमन श्रीवास्तव तीनों आरोपियों को 25 हजार रूपया देने की बात कही थी. छापामारी टीम में गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुमार अश्विनी, हवलदार इंद्रदेव मोची समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे.

ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाला युवक गिरफ्तार

इधर बड़कागांव में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाला एक आरोपी को जेल भेजा गया. गिरफ्तार युवक किशोर कुमार पिता अविनाश महतो बड़कागांव के प्रेम नगर का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़कागांव प्रेमनगर के छोटका बर के पास कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे है. मामले को लेकर एक टीम का गठन कर उक्त जगह पर छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए युवक के पास से 5.1 ग्राम ब्राउन शुगर, 3500 रुपये नकद व एक मोबाइल बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें