हजारीबाग में तीन किसान हुए ठगी का शिकार, जिला कृषि पदाधिकारी बन किया था फोन

हज़ारीबाग जिला कृषि पदाधिकारी बन प्रधानमंत्री आशीर्वाद योजना का राशि देने के नाम पर तीन किसानों से 24 हज़ार रुपये की ठगी किया गया है.

By Sameer Oraon | April 15, 2020 6:50 PM
an image

हज़ारीबाग जिला कृषि पदाधिकारी बन प्रधानमंत्री आशीर्वाद योजना का राशि देने के नाम पर तीन किसानों से 24 हज़ार रुपये की ठगी किया गया है. तीनों किसानों के बैंक खाते में रुपये भेजने के नाम पर उनके बैंक अकाउंट और एटीएम नंबर मांगा. जैसे ही तीनों किसानों ने अपना अकाउंट और एटीएम नंबर दिया. तुरंत तीनों किसानों के बैंक अकाउंट से 24 हज़ार की राशि निकासी कर लिया गया.

पहला मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुतपा निवासी राजेश कुमार पासवान के साथ हुआ. इसके मोबाइल पर किसी ने जिला कृषि पदाधिकारी बनकर कहा कि आपका पांच एकड़ जमीन है. प्रधानमंत्री आशीर्वाद योजना से राशि कार्यालय में आया है. शीघ्र ही अपना बैंक अकाउंट और एटीएम नंबर भेजे. राजेश ने अपना अकाउंट और एटीएम नंबर दिया तो उनके अकाउंट से 9000 रुपये की निकासी कर लिया गया.

दूसरा मामला लखेया गांव के किसान इंद्रजीत कुमार रजक के साथ हुआ. इसे भी जिला कृषि पदाधिकारी बनकर इंद्रजीत के बैंक खाते से तीन हज़ार की निकासी किया गया.

तीसरी घटना इसी गांव के कृषक अमित कुमार रजक के साथ घटी. इसे भी जिला कृषि पदाधिकारी बनकर अकाउंट नंबर और एटीएम नंबर लिया गया. इसके द्वारा अकाउंट और एटीएम नंबर दिए जाने के बाद उसके अकाउंट से 12 हज़ार की निकासी किया गया. तीनों किसानों ने इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया गया है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Exit mobile version