तीन बच्चियों को अपहरण, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
: चाउमिन खिलाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया
चलकुशा. हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना के बड़ानो जंगल से ग्रामीणों की सूझ बूझ से तीन अपह्रत बच्चों को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया गया. सभी बच्चे कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड के तिलोकरी गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने अपहरकर्ता मंजूर आलम को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. मुक्त करायी गयी बच्चियों में नौ वर्षीया सोहानी कुमारी (पिता गणेश साव), पांच वर्षीया आरूही (पिता गणेश साव) दोनों कोडरमा जिला के जयनगर प्रखंड के तिलोकरी गांव रहने वाली है, जबकि सात वर्षीया कल्याणी कुमारी (पिता बिन्दे साव) नवादा जिला की रहने वाली है. वह अपने बुआ के घर रह रही थी. अपहरणकर्ता मंजूर आलम (पिता साबिर अली) गरजामु, थाना बरही, जिला हजारीबाग का रहने वाला है. बच्चियों ने बताया कि युवक ने चाउमिन खिलाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और जंगल (बडानो जंगल) ले गया. बच्चियों ने बताया कि शोर करने पर उसने मार देने की धमकी दी. सोहानी कुमारी किसी तरह जंगल से भाग कर खलिहान में काम कर रहे लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया. तीनों बच्चियों और अपहरणकर्ता को चलकुशा पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर बच्चियों के घर वाले चलकुशा थाना पहुंचे, जहां बच्चियों को उन्हें सौंप दिया गया. थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है