दुखद: हजारीबाग-रामगढ़ पथ मांडू दूधिया नदी के पास ट्रक से टकरायी कार
हजारीबाग. एनएच 33 के हजारीबाग-रामगढ़ पथ मांडू दूधिया नदी के पास शनिवार को सड़क दुघर्टना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में छोटकी सरिया के पिंटू मंडल (पिता द्वारिका मंडल), अरुणा देवी (पति द्वारिका मंडल) और हजारीबाग बोचो की सीमा देवी (पति बद्री प्रसाद) के नाम शामिल हैं. घटना में इसी परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें घायल अंकित कुमार को रांची रेफर कर दिया गया, जबकि घायल द्वारिका मंडल का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने तीनों शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
क्या है मामला : बताया गया कि कार में सवार लोग भुरकुंडा थाना क्षेत्र के बलकुदरा गांव दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. द्वारिका मंडल की समधन का दशकर्मा था. इसी दौरान मांडू दूधिया नदी के पास खड़े ट्रक से कार टकरा गयी. इस घटना में सभी लोग घायल हो गये. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिंटू मंडल, अरुणा देवी और सीमा देवी को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंचे विधायक: घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह सहित शहर के कई लोग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है