चौपारण के बेला में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

लोग ठंड से मौत होने की आशंका जता रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:28 PM

चौपारण. प्रखंड के बेला गांव 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से हो गयी. गांव के लोग एक शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे ही थे कि दूसरे की मौत की सूचना मिली. पहली घटना में अमृत महतो की मां की मौत पांच जनवरी की देर रात उनके आवास पर हो गयी. सोमवार को उनके शव को लेकर गांव के लोग मुक्तिधाम अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे ही थे कि दूसरी घटना में दिनेश्वर साहू की मौत इलाज के दौरान रांची के रिम्स हो गयी. इनका शव गांव पहुंचा भी नहीं था, तब तक धनेश्वर प्रसाद दांगी के पिता की मौत उनके आवास पर होने की जानकारी मिली. तीनों शवों का बारी-बारी से गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. समाज सेवी बीरबल साव ने बताया एक साथ तीन लोगों की मौत गांव के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. लोग ठंड से मौत होने की आशंका जता रहे हैं.

अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

चौपारण. अफीम डोडा जैसे नशीले पदार्थ के कारोबारियों की अब खैर नहीं. पुलिस एनडीपीएस एक्ट का सख्ती से पालन कराने को लेकर कार्रवाई करने को तैयार है. इसी क्रम में सोमवार को सूजी गांव निवासी संजय दांगी (पिता मानकी दांगी) के घर इश्तेहार चिपकाने पुलिस पहुंची. पुलिस टीम को देख बड़ी संख्या में गांव के लोग जुट गये. दरअसल इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस उसके घर के पास पहुंच कर ढोल बजवाया. ढोल की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट गये. उसके बाद पुलिस ने माइक से एनडीपीएस एक्ट कानून के बारे में लोगों को बताया. कहा कि इस गांव के संजय दांगी के विरुद्ध थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था. उसे इश्तेहार चिपका कर सचेत किया गया है कि वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करे, नहीं तो उसके घर की कुर्की जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version