हादसे में तिलैया की सगी बहनों की मौत
हजारीबाग-बरही उच्च पथ के देवचंदा मोड़ पर सड़क हादसा
बरही. बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही-हजारीबाग उच्च पथ स्थित देवचंदा मोड़ के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई़ हादसे में स्कूटी सवार दो युवतियों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है़ मृतकों की पहचान 20 वर्षीया खुशी कुमारी व 18 वर्षीया माही कुमारी (पिता गौरेलाल यादव, निवासी बेलाटांड़ दुर्गा मंडप के पीछे झुमरीतिलैया कोडरमा) के रूप में हुई है़ मृतक दोनों आपस में सगी बहने थीं, जबकि घायल की पहचान 19 वर्षीया प्राची कुमारी (पिता प्रेमजीत यादव निवासी बेलाटांड दुर्गा मंडप के पीछे झुमरीतिलैया) के रूप में की गयी है़ प्राची मृतकों की चचेरी बहन है़ उसकी स्थिति भी गंभीर है़ जानकारी के अनुसार, तीनों लड़कियां झुमरीतिलैया स्थित अपने घर में परिवार वालों को हजारीबाग परीक्षा देने जाने की बात कह कर स्कूटी से निकली थी. इसी दौरान देवचंदा मोड़ के पास पिकअप वैन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी़ हादसे में स्कूटी पर सवार खुशी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि माही व प्राची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची बरही पुलिस ने खुशी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया़ यहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया़ बाद में माही की भी मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतक युवतियों के परिजन बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे़ घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है़ तिलैया स्थित आवास के पास मंगलवार देर शाम घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग जुटे थे़ एक साथ दोनों बहनों की मौत से इलाके में मातम पसरा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है