13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कार्यालयों में समय पर नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, आवेदक परेशान

जिले के कई अंचल कार्यालयों में दाखिल-खारिज समय पर नहीं होने से बड़ी संख्या में आवेदक परेशान हैं.

जिले के कई अंचल कार्यालयों में दाखिल-खारिज समय पर नहीं होने से बड़ी संख्या में आवेदक परेशान हैं. सवेरे से देर शाम तक अंचल कार्यालय, राजस्व कर्मचारियों के सरकारी व निजी आवास पर दौड़ लगाने के बाद भी सैकड़ों आवेदकों के दाखिल-खारिज आवेदन लंबित हो गया है. कुछ आवेदकों ने नये डीसी नैंसी सहाय से मिलकर अपनी पीड़ा को बताया है. शिकायत में कहा गया है कि कुछ राजस्वकर्मी एक जगहों पर लंबे समय से काबिज है. डीसी से इन राजस्व कर्मियों के बदलने की मांग की गयी है.

क्या है मामला :

जिले भर में कुल 16 अंचल है. फरवरी महीना 2022 तक अपर समाहर्ता कार्यालय में सभी अंचलों से भेजी गयी रिपोर्ट अनुसार 111237 में 49498 आवेदन को अलग-अलग कारण बताकर अस्वीकृत (रिजेक्ट) किया गया है. 7964 आवेदन लंबित है. वहीं 53,775 आवेदन निबटारा करने की बात कही गयी है. अपर समाहर्ता कार्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट में विभिन्न अंचल अधिकारियों ने 30 दिनों की अवधि वाले 2,254 एवं 90 दिनों की अवधि वाला 200 आवेदन में ऑब्जेक्शन (विवाद) बताया है.

कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल: सदर अंचल के मेरू व अन्य कई हल्का (राजस्व ग्राम) में सुबोध कुमार गुप्ता, मंड़ई, नगमां, लाखे क्षेत्र में प्रेम शंकर, कटकमदाग अंचल में मुकेश रंजन, मनीष पाठक, कटकमसांडी अंचल में मयंक सिंह, विक्रम गुप्ता, पदमा अंचल में रंजीत सिंह चौपारण अंचल में अजय सिंह (अब सेवानिवृत) राजस्व कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं.

कई अपने-अपने हल्के में लंबे समय से जमे हैं. वहीं राजस्व कर्मचारी अजय सिंह को बड़कागांव अंचल में रहते लगभग पांच वर्ष पहले निगरानी ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. बाद में शहर से सटे कस्तूरीखाप स्थित निजी आवास पर छापामारी में 11 लाख से अधिक नकद रुपया बरामद हुआ था. अजय सिंह इसी महीने चौपारण अंचल से सेवानिवृत्त हुए हैं.

इसके अलावा भी कुछ वर्षों के अंतराल में एक दर्जन से अधिक राजस्वकर्मियों को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इनमें कई कभी भी जेल में है, तो कई जेल से बाहर हुए हैं. बड़कागांव, कटकमदाग, कटकमसांडी, केरेड़ारी, पदमा, इचाक, चौपारण अन्य कुछ अंचल के महत्वपूर्ण हल्का (राजस्व ग्राम) में राजस्व कर्मचारियों की पोस्टिंग के लिए बोली लगती है. इसमें कुछ भू-माफिया मिले हैं. इन अंचलों में सीसीएल, एनटीपीसी, रेलवे अन्य कई तरह की माइनिंग क्षेत्र से लेकर कल+कारखाने, उद्योग धंधे संचालित हैं. इन क्षेत्रों में जमीन की खरीद बिक्री अधिक है. बड़ी संख्या में रैयतों का मुआवजा से जुड़ा मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें