ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले
आरोप: दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले दारू, हजारीबाग. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में दारू प्रखंड के बसरिया, पुनाई निवासी बुधनी देवी (पति महेंद्र प्रसाद) ने मुफस्सिल थाना में आवेदन है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सपना की आत्महत्या के लिए उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि दहेज के लिए ससुराल वालों उसे प्रताड़ित करते थे. इससे परेशान होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी सपना कुमारी का विवाह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार निवासी अजीत कुमार (पिता शंभु महतो) के साथ नौ जुलाई 2024 को किया था. दहेज में 6.5 लाख रुपये नकद, पलंग, टीवी, गोदरेज फ्रिज और 25 ग्राम सोने का आभूषण दिया था. शादी के बाद अजीत कुमार उनकी बेटी सपना को प्रताड़ित करने लगा. कई बार घर में जाकर पारिवारिक समझौता भी किया. ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसका खाना पीना बंद कर दिया था. मायके जाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर सपना ने आठ दिसंबर को जहर खा लिया. इलाज के क्रम में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में सपना की मौत हो गयी. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि मामला हाईकोर्ट में है. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है