Loading election data...

जिले में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं : डीसी

जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को पर्यटन संवर्धन समिति के शासी निकाय की बैठक समाहरणालय में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 7:40 PM

हजारीबाग.

जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को पर्यटन संवर्धन समिति के शासी निकाय की बैठक समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता आज उपायुक्त नैंसी सहाय ने की. उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग जिला पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है. जिले में प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक विषयों से जुड़े कई पर्यटक स्थल है. इन्हें विकसित कर सैलानियों को सुविधाएं मुहैया कराकर पर्यटन के मानचित्र पर लाया जा सकता है. इससे पर्यटक आकर्षित होंगे. स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेंगे. बैठक में जिले के 37 दर्शनीय स्थलों को पर्यटन स्थल अधिसूचित करने के लिए विचार विमर्श किया गया. पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया. बड़कागांव के मेगालिथ स्थल को बी से ए कैटेगरी और इस्को गुफा को सी कैटेगरी से ए कैटेगरी में अधिसूचित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि, बगोदर विधायक प्रतिनिधि, बरही विधायक प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version