आज सीएम हेमंत हजारीबाग में, 223 करोड़ की परिसंपत्ति का करेंगे वितरण

हजारीबाग प्रमंडल स्तरीय आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मटवारी गांधी मैदान में 11 दिसंबर को किया जायेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2021 1:53 PM

हजारीबाग प्रमंडल स्तरीय आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मटवारी गांधी मैदान में 11 दिसंबर को किया जायेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. इसमें सात जिले हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, चतरा के लाभुक शामिल होंगे.

तैयारी को लेकर डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसपी मनोज रतन चौथे ने स्थल निरीक्षण किया. एसपी और डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. कहा कि इस कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. कार्यक्रम में मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मेगा कैंप में 223 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा.

जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है : जिलाध्यक्ष : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में आम लोगों को सही अधिकार मिले, इसकी व्यवस्था नहीं थी. हेमंत सोरेन की सरकार ने योजनाओं का लाभ देने को लेकर सराहनीय काम किया है.

Next Article

Exit mobile version