लोगों को लुभा रही हैं पारंपरिक कला आधारित वस्तुएं
अर्बन हॉट, झारक्राफ्ट हजारीबाग में हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी सह बिक्री मेला
हजारीबाग. स्वयंसेवी संस्था जन जागरण केंद्र के सहयोग से अर्बन हॉट, झारक्राफ्ट हजारीबाग में हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन हस्तशिल्प विकास केंद्र रांची के सहायक निदेशक पुष्पराजन ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले का आयोजन झारखंड के सभी जिलों में किया जा रहा है. जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्था हस्त शिल्पकारों के लिए इस तरह के मेले का आयोजन निरंतर करती आ रही है. मेला में हस्त शिल्पकारों से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगी है. विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा हस्तशिल्प विकास केंद्र रांची स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल कर हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगायी है. झारखंड सहित देश के कई राज्यों के ग्रामीण शिल्पकारों के विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षित कर उनके उत्पादों को प्रतियोगिता के बाजार में उतारा जा रहा है. शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. मेले में अधिक से अधिक लोगों पहुंचे, इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है. मेला आठ अक्तूबर तक चलेगा. जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जन जागरण केंद्र के निदेशक अजय कुमार ने कहा कि शिल्पकारों को संस्था ने एक बेहतर मंच मेले के माध्यम से उपलब्ध कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है