हजारीबाग में 500 से अधिक बेकार बिजली और टेलीफोन पोल बन रहे ट्रैफिक जाम के कारण
लोहे के बिजली पोल और ट्रांसफाॅर्मर की वजह से वाहन तीन फिट दूर से ही जाते हैं. यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग है. इस मार्ग में कई बड़े-बड़े व्यासायिक प्रतिष्ठान और दुकान है.
देवनारायण, हजारीबाग :
हजारीबाग शहर की सड़कों पर करीब 500 बिजली और टेलीफोन के पोल बरसों से बेकार खड़े हैं. ये पोल शहर की सड़कों की चौड़ीकरण होने के बाद सड़क के बीचों-बीच आ गये हैं. इससे शहरवासियों काे सड़क चौड़ीकरण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पोल की वजह से सड़कें कुछ स्थानाें पर संकरी हो गयी है. इन सड़कों पर बेकार पड़े बिजली व टेलीफोन के खंभों की वजह से सड़क जाम हाे जाती है. कई ऐसे लोहे के पोल हैं जिनपर कोई तार तक नहीं लटका है.
केस स्टडी- 01
मालवीय मार्ग स्थित खाजा दुकान के पास दो लोहे के पोल और ट्रांसफाॅर्मर सड़क से सटे हुए हैं. इसी स्थान पर चौराहा भी है. लोहे के बिजली पोल और ट्रांसफाॅर्मर की वजह से वाहन तीन फिट दूर से ही जाते हैं. यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग है. इस मार्ग में कई बड़े-बड़े व्यासायिक प्रतिष्ठान और दुकान है. इन पोलों की वजह से इस चौक पर जाम लगना आम बात हो गयी है.
Also Read: हजारीबाग का जबरा पार्क बच्चों के लिए बना आकर्षण का केंद्र, लोगों को इस जगह पर पहुंचने में हो रही दिक्कत
केस स्टडी- 02
काली बाड़ी रोड में भी कई बिजली के पोल बिना उपयोग के खड़े है. बैंक ऑफ बड़ौदा के पास डीपी पोल में लगे ट्रांसफाॅर्मर भी जाम का कारण बन रहा है. इस पोल की वजह से सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रभावित हुआ है. इस बिजली के पाेल से लेकर मालवीय मार्ग तक चौड़ीकरण का कार्य नही हुआ है. इसके कारण पिपलेश्वरधाम मंदिर के पास सड़क जाम हो जाती है.
केस स्टडी- 03
पुराना समाहरणालय के पास बिजली का पोल सड़क चौड़ीकरण के बाद बीच सड़क में आ गया है. इस बिजली के पोल पर कोई तार तक लटका हुआ नहीं है. यह पोल किसी काम का नहीं है. इस अनुपयोगी बिजली के पोल की वजह से पुराने समाहरणालय और नियंत्रण कक्ष रोड़ में जाम लगते है. इसी तरह का हाल गुरू गोविंद पार्क के सामने लोहे के पोल का है.
नगर निगम क्षेत्र में बेकार अनुपयोगी बिजली व टेलीफोन के पोल को हटाने का काम किया जायेगा. देवघर में भी इस तरह के पाेलों को हटा कर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया गया था.
शैलेंद्र कुमार लाल, नगर आयुक्त